



– रायसेन में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री
भोपाल, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड, नगर, प्रदेश और देश को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करें। हम अपने घर और आसपड़ोस में अपने वार्ड में स्वच्छता बनाए रखें। अपने वार्ड और शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखना न केवल नगरीय निकाय की जिम्मेदारी है, बल्कि हर नागरिक की भी नैतिक जिम्मेदारी है और सभी को यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए। साफ-स्वच्छ वातावरण न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि हमारे जीवन में खुशहाली और समृद्धि भी लाता है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान रविवार को मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज इंदौर का नाम दुनिया में स्वच्छता के लिए जाना जाता है। रायसेन शहर भी स्वच्छता में आदर्श शहर बनें! इसके लिए प्रत्येक नागरिक अपना योगदान दें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संकल्प दिलाया कि हम स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और हर साल 100 घण्टे यानी हर सप्ताह में दो घण्टे स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने सेवा पखवाड़ा के तहत रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-13 अवंतिका कालोनी में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा मंदिर परिसर में साफ-सफाई भी की गई। इस अवसर पर विधायकगण डॉ प्रभुराम चौधरी व सुरेन्द्र पटवा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्रमदान कर साफ-सफाई की।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने रायसेन में पथ विक्रेताओं से किया संवाद
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन स्थित महामाया चौक पर आयोजित पथ विक्रेता संवाद कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं से संवाद किया। उन्होंने पथ विक्रेताओं से कहा कि पथ विक्रेताओं के लिए शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना में प्रथम ऋण की सीमा बढ़ाकर अब 15 हजार रुपये कर दी गई है और द्वितीय ऋण की सीमा भी बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। अधिक से अधिक पथ विक्रेता भाई-बहन इस योजना का लाभ लें तथा अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। उन्होंने पथ विक्रेताओं से संवाद के दौरान उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिलने तथा व्यवसाय के बारे में भी जानकारी ली।
सांची में नमो वाटिका का शुभारंभ
रविवार को रायसेन जिले के सांची में वार्ड क्रमांक-1 स्थित ऐतिहासिक पुरनिया तालाब पर विकसित नमो वाटिका का केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ गया। उन्होंने वाटिका परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने स्थानीय महिलाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी नियमित देखभाल करें, जिससे भावी पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।
सेवा पखवाड़ा के तहत चौहान ने किया पौधरोपण
रायसेन जिले के ग्राम खरबई के निकट चिड़िया टोल परिसर में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया तथा डीएफओ प्रतिभा शुक्ला द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में 75 पौधे रोपित किए गए।
——————
(Udaipur Kiran) तोमर
