Madhya Pradesh

अनूपपुर: बीजापुरी के कास्ठ शिल्पकारों की प्रतिभा अद्भुत, कला को जीवंत रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने की शपथ दिलाते कलेक्टर
कास्ठ शिल्पकारों की प्रतिभा देखाते कलेक्टर

अनुपपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम बीजापुरी नंबर-1 के काष्ठ शिल्पकारों की प्रतिभा अद्वितीय एवं उत्कृष्ट है। यहां निर्मित काष्ठशिल्प की विशिष्टता इसे अन्य क्षेत्रों से अलग बनाती है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता स्थानीय कला एवं शिल्प को प्रोत्साहित करना है, ताकि इस क्षेत्र की पारंपरिक प्रतिभा सुरक्षित रहे और नई पीढ़ी में इसका प्रचार-प्रसार हो। इस दिशा में प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें शिल्पकारों को आवश्यक उपकरण प्रदान करना, बड़े व्यापारियों से जोड़कर विपणन के अवसर उपलब्ध कराना और उनकी कला को व्यापक स्तर पर पहचान दिलाना शामिल है। यह बात शुक्रवार को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम बीजापुरी नंबर-1 में आयोजित टूल्स वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहीं।

कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन निरंतर प्रयासरत है कि यह पारंपरिक कला आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से सशक्त हो। उन्होंने कहा कि बीजापुरी के काष्ठ शिल्पकारों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न पहल कर रहा है। इसके अंतर्गत उनके शिल्प की जानकारी और उपलब्धियों को दर्शाने वाले कैटलॉग, विजिटिंग कार्ड, फ्लेक्स और बैनर तैयार किए जाएंगे। स्थानीय होटल, हाट बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्स लगाकर जनता तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी। इसके साथ ही विजिटिंग कार्ड बड़े शहरों में आयोजित होने वाले कला प्रदर्शनियों में प्रमुख व्यापारियों और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों को वितरित किए जाएंगे। इस प्रयास से बीजापुरी के शिल्पकारों की प्रतिभा देश तक पहुंच सकेगी और उनकी कला का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा।

उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक आने वाले पर्यटकों को ग्राम बीजापुरी नंबर-1 के काष्ठ शिल्पकारों की प्रतिभा और उनके द्वारा निर्मित उत्कृष्ट शिल्प के बारे में जानकारी दी जाएगी। उनका उद्देश्य है कि अमरकंटक आने वाले पर्यटक बीजापुरी भी अवश्य आएं और यहां के शिल्पकारों द्वारा निर्मित काष्ठशिल्प का प्रत्यक्ष अवलोकन करें। इस पहल से न केवल शिल्पकारों की कला का प्रचार-प्रसार होगा, बल्कि पर्यटक उनके उत्पादों को देख, खरीद और सराह भी सकेंगे। जिला प्रशासन स्थानीय शिल्पकारों को पर्यटन गतिविधियों से जोड़कर उनके शिल्प का व्यापक प्रचार करेगा, जिससे उनकी प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सके और ग्राम बीजापुरी का शिल्प एक विशिष्ट पहचान के रूप में स्थापित हो।

कलेक्टर ने ग्राम बीजापुरी नंबर-1 के काष्ठ शिल्पकारों को काष्ठ शिल्प टूल्स वितरित किए। इस अवसर पर अध्यक्ष पंचम सिंह परस्ते के साथ-साथ श्री धोकल सिंह, अनेश सिंह, दुर्गेश सिंह, सज्जन सिंह, देवेंद्र सिंह, लाल सिंह, पहुप सिंह, जोहन सिंह और देव सिंह भी उपस्थित रहें। इस दौरान कलेक्टर ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने की शपथ दिलाई।

इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह ने कास्ठ शिल्पकारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जाने कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के. के. सोनी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूषा शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत बीजापुरी नंबर 1 सुभद्रा मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। संचालन सहायक प्रबंधक आजीविका मिशन प्रदीप झारिया ने किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top