Madhya Pradesh

हृदय को स्वस्थ रखने संतुलित आहार, स्वस्थ जीवन शैली व योग, व्यायाम आवश्यक- हेमंत खण्डेलवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल में विश्व हृदय दिवस पर आयोजित रैली में सहभागिता कर संबोधित किया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल में विश्व हृदय दिवस पर आयोजित रैली में सहभागिता कर संबोधित किया

भोपाल/बैतूल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने सोमवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर बैतूल में आयोजित जागरूगता रैली में सहभागिता कर संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों को स्वस्थ रहने के फिट इंडिया जैसे अभियान चलाने के साथ योग को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। हृदय को स्वस्थ रखने और हृदय रोग से बचाव के लिए चिकित्सकों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली सराहनीय है। हम सभी लोगों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। जागरूकता रैली का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रेडक्रॉस सोसायटी और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया था।

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हृदय हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। लोगों में हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दुनिया भर में प्रति वर्ष 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि खुद के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने के साथ लोगों को जागरूक करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत जैसी योजना बनाई है, जिसमें देश के करोड़ों लोगों को पांच लाख रूपए प्रति वर्ष तक निःशुल्क इलाज मिल रहा है। अब इस योजना में 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को शामिल करके प्रधानमंत्री ने बड़ा उपहार दिया है। इस अवसर पर विधायक योगेश पंडाग्रे, रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अरुण जयसिंह पुरे सहित बड़ी संख्या में चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top