Uttrakhand

केदारनाथ विधायक ने किया कॉलेज का निरीक्षक

-छात्र-छात्राओं से संवाद किया

-मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों की प्राचार्य से ली जानकारी

रुद्रप्रयाग, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विस की विधायक आशा नौटियाल ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य भवन के कक्षा-कक्षाओं के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही छात्र-छात्राओं से संवाद किया। विधायक ने प्राचार्य से कॉलेज परिसर में मास्टर प्लान के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी पूरी जानकारी ली।

विधायक ने छात्र-छात्राओं को भरोसा दिया कि बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कॉलेज परिसर में करोड़ों की लागत से कार्य चल रहे हैं, जो समयबद्ध पूरे किये जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो, जिसमें पीजी कॉलेज अगस्तयमुनि के मुख्य भवन के कक्षा-कक्षों की छत टपक रही है और छात्र-छात्राएं कक्षा में पढ़ रहे हैं। इस वीडियो का संज्ञान लेकर विधायक आशा नौटियाल ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के कक्षा-कक्षों का एक-एककर निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए विधायक ने कहा कि जल्द समस्याएं निस्तारित की जाएंगी।

उन्होंने खेल मैदान और कई वर्षों से अधूरे पड़े छात्रावास का भी जायजा लिया। विधायक ने छात्रावास की मरम्मत कर बीएड संकाय के लिए तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कॉलेज में मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के बारे में प्राचार्य से जानकारी प्राप्त की।

इस मौके पर प्राचार्य प्रो. केसी दुदपुड़ी ने बताया कि मुख्य भवन की हालत दयनीय हो चुकी है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र दिया जा चुका है। बताया कि कॉलेज परिसर में साढ़े पांच करोड़ की लागत से तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है, जिसमें सभी संचालित पाठ्यक्रमों और व्यवसायिक परीक्षाओं का सफलता से संचालन हो सकेगा। इसके अलावा परिसर में एक बहुद्देश्यीय हॉल का निर्माण भी होना है, जो तीन मंजिला होगा।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि श्रीनंद जमलोकी, रामचंद्र गोस्वमी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top