Assam

मणिपुर में केसीपी के 3 कैडर गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल फोन जब्त

मणिपुरः अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार केसीपी के 3 कैडर

इंफाल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में उग्रवादियों के विरूद्ध पुलिस और सुरक्षा बलों का धर-पकड़ अभियान जारी है। मणिपुर पुलिस मुख्यालय की तरफ से बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के विभिन्न गुटों से जुड़े तीन सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया गया है।

सुरक्षाकर्मियों ने बिष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग अवांग खुनौ निवासी थोकचोम रोमेन सिंह (47) को गिरफ्तार किया, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह केसीपी (नोयोन) का सदस्य है। गिरफ्तारी बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत निंगथौखोंग प्रोजेक्ट गेट पर हुई और उसके पास से एक सिम कार्ड सहित एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

इसी कड़ी में इंफाल पूर्वी जिले में एक अन्य अभियान में केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कैडर खाबेइसोई निवासी मोहम्मद सरत खान उर्फ चाचा (47) को गिरफ्तार किया गया। उसे हीनगांग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मंत्रिपुखरी स्थित मदर टेरेसा होम के पास से गिरफ्तार किया गया।

जबकि, इंफाल पश्चिम जिले में, टेंग्नौपाल जिले के मोरेह वार्ड नंबर 6 निवासी सपाम पैखोम्बा मैतेई (20) को गिरफ्तार किया गया है। केसीपी (ताइबांगनबा) गुट के सदस्य के रूप में पहचाने गए इस युवक को मायांग इंफाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लाफुपत तेरा हियांगखोंग से पकड़ा गया। उसके पास से एक .32 बोर की पिस्तौल, एक खाली मैगज़ीन, एक मोबाइल फ़ोन और आधार कार्ड बरामद किया गया।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top