
धर्मशाला, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा सहकारी बैंक सीमित केसीसी बैंक के नए एमडी जफर इकबाल ने शुक्रवार को धर्मशाला मुख्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि केसीसी बैंक एक ऐसी संस्था है, जिससे लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि बैंक की कार्यप्रणाली में और भी पादर्शिता लाई जाएगी, ताकि लोगों को भरोसा बैंक के प्रति और अटूट हो सके।
गौरतलब है कि कई महीनों से बैंक के पास स्थायी एमडी नहीं था। शुक्रवार को 2017 बैच के आईएएस अधिकारी जफऱ इक़बाल ने बैंक प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि खाताधारकों और हितधारकों का विश्वास बहाल करना, बैंकिंग सेवाओं में सुधार और तकनीकी उन्नयन, सेवा नियमों का पालन, लाभप्रदता बढ़ाना और एनपीए कम करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जफर इकबाल ने कहा कि केसीसी बैंक की 5 जिलों में 216 शाखाएं, 1.20 लाख खाता धारक और लगभग 1,500 सहकारी समितियों की जमा राशि है।
उन्होंने कहा कि बैंक की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई जाएगी। इसके अलावा बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजना या स्कीम भी लाने का प्रयास करेगा। नए एमडी ने कहा कि वह जल्द ही अधीनस्थ अधिकारियों से बैठक कर बैंक हित में जो सही होगा वहीं निर्णय लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
