
नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस महासचिव एवं केरल के अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र के सांसद केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को सत्तापक्ष पर लोकसभा में खनन ब्लॉकों की नीलामी से जुड़े सवाल को अचानक हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अपतटीय खनन ब्लॉकों की नीलामी से संबंधित पहला तारांकित प्रश्न, जो सत्ताधारी दल के दो सांसदों के नाम से सूचीबद्ध था, अंतिम समय में प्रश्न सूची से हटा दिया गया।
वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह सवाल लोकसभा की सार्वजनिक प्रश्न सूची में पहले से उपलब्ध था, लेकिन बाद में रहस्यमय तरीके से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि आखिरी क्षण में यह प्रश्न क्यों हटाया गया और क्या सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है? कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को उठा रही है जिसमें पर्यावरणीय खतरे, सामाजिक-आर्थिक प्रभाव का आकलन न होने और नीलामी प्रक्रिया की अस्पष्टता जैसे गंभीर सवाल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया था और अन्य सांसदों ने भी विभिन्न मौकों पर इस पर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि वे इस सत्र में भी जवाब की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सरकार की ओर से पारदर्शिता के बजाय प्रश्न हटाकर जवाबदेही से बचने की कोशिश की गई है। उन्होंने इस कृत्य को प्रक्रियागत हेराफेरी बताया और कहा कि यह लोकतंत्र की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
