HimachalPradesh

रजत जयंती पर सकोह बटालियन में कवि सम्मेलन

धर्मशाला, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह (धर्मशाला) के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर सोमवार को वाहिनी परिसर में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कवियों ने भाग लेकर अपनी रचनाओं से कार्यक्रम में कविता पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगीराज अमरज्योति जी महाराज (संस्थापक, बाबा महावतार मेडिटेशन सेंटर, कंडवाड़ी, पालमपुर) रहे। उनके यहां पंहुचने पर उनका स्वागत वाहिनी के समादेशक डा. खुशहाल शर्मा, उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी शर्मा तथा वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया।

इस मौके पर योगीराज जी महाराज ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके पश्चात उन्होंने समादेशक डॉ. खुशहाल शर्मा की उपस्थिति में वाहिनी में निर्मित नए मंच का उद्घाटन भी किया गया। यह मंच भविष्य में सांस्कृतिक, शैक्षिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा। इस अवसर पर गौतम व्यथित एवं डॉ. सुशील कुमार फुल्ल (वरिष्ठ साहित्यकार) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कवि सम्मेलन में प्रदेश के ख्यातिप्राप्त 15 कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top