
हरिद्वार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेला विधिवत शुरू हो गया। इस अवसर पर डीजीपी ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन कर मेले के सकुशल आयोजन की कामना की।
गंगा पूजन के बाद डीजीपी ने कांवड़ मेले की तैयारियों को परखा। इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
