HimachalPradesh

मंडी जिला की आपदा से बहाली के लिए कौल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कौल सिंह ठाकुर।

मंडी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला में भारी बारिश से जारी आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते मंडी जिला में आपदा से हुए नुक्सान के साथ अनके समस्याएं उठ खड़ी हुई है। पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर मंडी जिला में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द धनराशि जारी करने की मांग की हुई है।

अपने पत्र के माध्यम से कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला में 51 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 1200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके अलावा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि मंडी जिला में सड़कों, पानी की स्कीमों, बिजली और सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों का भारी नुकसान हुआ है। द्रंग चुनाव क्षेत्र में कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पीने के पानी की कई स्कीमें बह गई हैं।

उन्होंने यह भी लिखा है कि लोक निर्माण मंडल पधर और लोक निर्माण मंडल थलौट के दो उप-मंडलों में पुलों और सड़कों का लगभग 53 करोड़ का नुकसान हुआ है।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि विभागों को आदेश देने का भी अनुरोध किया है कि टेंडर लगवाकर सड़कें बहाल की जाएं। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि पिछड़ा उपयोजना का पैसा न मिलने की समस्या भी उठाई है, जिसे जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध किया है। ठाकुर कौल सिंह ने विशेषकर अपनी द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए निवेदन कर लिखा है कि द्रंग चुनाव क्षेत्र की प्रभावित स्कीमों के पुनर्निमाण हेतु धनराशि उपलब्ध करवाई जाये ताकि बंद पड़ी पेयजल स्कीमों, सड़कों और पुलों का जनहित में पुनर्निमाण किया जा सके तथा विभागों को आदेश दें कि टैंडर लगवाकर सड़कें बहाल की जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top