Jammu & Kashmir

कटरा प्रतिनिधिमंडल ने करण सिंह जी से की मुलाकात

कटरा प्रतिनिधिमंडल ने करण सिंह जी से की मुलाकात

कटरा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू क्षेत्र के रियासी ज़िले के कटरा से एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व सदर-ए-रियासत डॉ. करण सिंह से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि वैष्णो देवी रोपवे के लिए प्रस्तावित स्थल को पारंपरिक मार्ग के साथ किसी वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने चिंता व्यक्त की कि वर्तमान योजना से मौजूदा मार्ग पर निर्भर कई लाख लोगों की आजीविका पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। डॉ. करण सिंह ने सलाह दी कि स्थानीय विधायक और सांसद इस मामले को जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल के समक्ष उचित विचार के लिए उठाएँ।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top