


– मुख्यमंत्री ने कटनी जिले को दी लगभग 233 करोड़ लागत के विकास कार्यों की सौगात
भोपाल, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पिछले दिनों माइनिंग कॉन्क्लेव के माध्यम से कटनी जिले में 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है। यहां व्यापार-व्यवसाय की संभावनाएं बन रही है, जिससे गरीब, युवा और किसानों की जिंदगी बदलेगी। कटनी में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स का भंडार है। अब तो यहां सोना भी मिलने वाला है। कटनी कनकपुरी बनेगा। साथ ही प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देगा। पन्ना में हीरा तो पहले ही मिल रहा है। यह पूरा क्षेत्र विकास की नई इबारत लिखेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को कटनी जिले के बड़वारा में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। बदलते दौर में दुनिया के मंचों पर प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान प्रत्येक देशवासी का सम्मान है। देश तीसरी सबसे सशक्त अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 75वें जन्मदिवस पर बुधवार को जनजातीय अंचल धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कर मध्य प्रदेशवासियों को अनुपम सौगात दी है। इससे 6 लाख कपास उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। लगभग 3 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसी क्रम में आज कटनी के जनजातीय क्षेत्र को 233 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीवन का एक-एक दिन देशवासियों की सेवा को समर्पित कर दिया है। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आगामी 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा चल रहा है। प्रदेश की सभी माताएं-बहनें अपने लिए थोड़ा समय निकालें और स्वास्थ्य शिविरों में अपनी जांच कराएं। यहां महंगी से महंगी जांच, दवाएं और इलाज नि:शुल्क होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पीपीपी मॉडल पर प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए स्वीकृति दी है, इनमें से एक कटनी में बनेगा और शीघ्र ही जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गरीब परिवार से निकला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना है। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों की परेशानी को अच्छी तरह समझते हैं। राजा श्रीराम के शासन में गरीबों को नि:शुल्क राशन बांटा जाता था वैसे ही आज प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 85 करोड़ जरूरतमंदों को कोरोनाकाल से राशन उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने गरीबों के लिए पक्के मकान बनवाए, एलपीजी कनेक्शन दिए और शौचालय बनवाए हैं। यह सरकार के गरीब और महिला कल्याण का उदाहरण है।
कटनी में दो सांदीपनि विद्यालयों का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कटनी में दो सांदीपनि विद्यालयों का लोकार्पण कर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सांदीपनि विद्यालयों के भवन और सुविधाएं देखकर प्राइवेट स्कूल वाले भी दंग रह जाते हैं। देश के किसी राज्य में इतने अच्छे स्कूल नहीं बने जैसे सांदीपनि विद्यालय मध्यप्रदेश में बने हैं। पहले स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कल्पना करना भी मुश्किल था, अब बड़वारा में दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की तरह स्कूल बनकर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी सांदीपनि आश्रम से शुरू हुई भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का अनुसरण करें।
मुख्यगमंत्री डॉ. यादव ने क्षेत्रीय मांग पर दतला एवं सागौना जलाशय नहर के मरम्मत एवं गहरीकरण, बेलकुंड नदी पर स्थित गर्रा घाट पुल की ऊँचाई बढ़ाने के साथ ही खरहटा महानदी के जल लिफ्ट इरीगेशन के कार्यों को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किये। उन्होंने कहा कि कटनी की जनता अपनी क्षमता और योग्यता के बल पर आगे बढ़े और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री ने छोटे दुकानदार और व्यापारियों को प्रोत्साहन देने का नागरिकों से आहवान किया। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। देश का पैसा देश में रहे, इसके लिए नवरात्रि, दशहरा, दिवाली की खरीदारी में स्वदेशी को अपनाएं। बदलते दौर में भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनाना है। उन्होंने कहा कि माताएं-बहनें नवदुर्गा के समान हैं। राज्य सरकार लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद हर महीने 1500 रुपये राशि देगी। धीरे-धीरे इसे 3000 तक लेकर जाएंगे। राज्य सरकार टॉपर बच्चों को स्कूटी और बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने पर लैपटॉप दे रही है।
स्कूल शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज बड़वारा को बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए सांदीपनि स्कूल का तोहफा मिला है। कटनी में राज्य सरकार ने माइनिंग कॉन्क्लेव भी हुई थी, जिसके माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे। कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विधायक संजय पाठक, संदीप जायवाल, धीरेन्द्र सिंह, महापौर प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान अंतर्गत पौधरोपण
कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत रूद्राक्ष, सप्त्पर्णी, शमी, आंवाला और मोलश्री के पौधे रोपे। साथ ही विभिन्न विभागों राज्य आजीविका मिशन, नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, उद्योग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जनजातीय कार्य तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई हितग्राहीमुखी योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
