
– आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
कटनी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने पर एक दलित युवक के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने युवक को पीटा और उसके मुंह पर पेशाब किया। पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपियों के विरुद्ध मारपीट और हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि यह घटना 14 अक्टूबर की है। पीड़ित ने गुरुवार को कटनी एसपी को आवेदन दिया है, जिसमें मटवारा गांव निवासी फरियादी राजकुमार चौधरी के साथ मतवारा गांव के ही रहने वाले चार आरोपी रामानुज, राम बिहारी ,पवन और सतीश ने मारपीट कर जातिगत अपमान किया है। गुरुवार को पुलिस के समक्ष इस घटना की रिपोर्ट किए जाने पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अभी फरार है। जिनकी सर गर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि विवाद का कारण सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में फीलिंग करने हेतु मुरम डलवाई गई थी जिसके कारण यह घटना हुई है।
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
