
कटिहार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता और सामाजिक संदेश से भरपूर प्रस्तुति के माध्यम से एक नई उपलब्धि हासिल की है। कटिहार रेलमंडल के द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘फर्जी नियुक्ति पत्र’ ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और लोगों को फर्जी नियुक्ति घोटालों से सचेत करने का सशक्त संदेश देती है। फिल्म का निर्देशन आलोक कुमार ने किया है और लेखन रितेश कुमार ने किया है।
फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं रितेश कुमार, अनुराग कुमार, आलोक कुमार, कुमार सत्यम, गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार, राबिया खातुन और सोनम शर्मा ने। फिल्म का संपादन कार्य राहुल कुमार मंडल और अभिनव पॉल ने संयुक्त रूप से किया।
यह उपलब्धि न केवल कटिहार रेलमंडल के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह संदेश देती है कि सतर्कता और जागरूकता ही भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े से बचाव का सबसे मजबूत माध्यम है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
