
कटिहार, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कटिहार रेलमंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में रेल अधिकारियों ने रेलमंडल में घटित घटनाओं की रोकथाम हेतु कई बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए रूपरेखा तैयार की।
कटिहार रेलमंडल के पीआरओ सह सिनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि किसी अनाधिकृत स्थान पर रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे जानमाल के नुकसान का खतरा हो सकता है। उन्होंने यात्रियों से निर्धारित फाटक का उपयोग करने और रेलवे ट्रैक पर न चलने की अपील की।
कटिहार रेलमंडल हमेशा यात्रियों की सुरक्षित, सुगम और मंगलमय यात्रा की कामना करता है। रेलमंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में रेलमंडल के कई वरीय और कनीय रेल अधिकारी के साथ सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
