
कटिहार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला के सेमापुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25.604 किलोग्राम गांजा और 2 मोटरसाइकिल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद यासीन उम्र 62 वर्ष पिता अब्दुल ताऊआब और मोहम्मद शरीफ शेख पिता यासीन शेख के रूप में हुई है, जो दोनों टेगरिया थाना सेमापुर जिला कटिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये तस्कर इस गांजे को कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने वाले थे।
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
