
कटिहार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला के कोलासी थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से हथियार सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इंजामुल हक और रकीब के रूप में हुई है, जो बैजनाथपुर सिमरिया और तीनघरिया नक्कीपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी अवैध हथियार लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे, जब उन्हें ग्रामीणों और पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक बड़ा देशी कट्टा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधी हैं इंजामुल हक पिता असगर अली सा बैजनाथपुर सिमरिया और रकीब पिता मो मुजफर अली सा तीनघरिया नक्कीपुर थाना कोढ़ा जिला कटिहार हैं।बरामद सामान में एक बड़ा देशी कट्टा (18 इंच) शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
