Bihar

कटिहार विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को

बैठक करते भाजपाई

कटिहार, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कटिहार विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 23 सितंबर को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष सह एनडीए जिला संयोजक मनोज राय की अध्यक्षता में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार विधानसभा एनडीए सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह, बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, दिलेश्वर कामत सहित कई नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र के सभी एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का कार्य करें।

जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनें और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें।

बैठक में विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, बरारी विधायक विजय सिंह, पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पांचों एनडीए के जिला अध्यक्ष और बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top