Jammu & Kashmir

कठुआ भूस्खलन उपराज्यपाल सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह को बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी

कठुआ भूस्खलन उपराज्यपाल सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह को बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी

श्रीनगर, 17 अगस्त हि.स.। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें कठुआ जिले के वर्षाजनित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी।

उपराज्यपाल ने इस दुखद घटना में हुई जानमाल की हानि पर दुख और पीड़ा व्यक्त की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं सहायता कार्यों का समन्वय और क्रियान्वयन करने तथा मौके पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

एक्स पर एक पोस्ट में उपराज्यपाल ने कहा कि कठुआ के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में लोगों की मौत से गहरा दुःख हुआ है। यह त्रासदी मन को स्तब्ध कर देने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी।

मैंने वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और सहायता कार्यों का समन्वय और क्रियान्वयन करने तथा मौके पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top