
कठुआ/बिलावर 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर में कृषि के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में कठुआ कृषि विभाग ने बिलावर में केंद्र शासित प्रदेश का पहला चाय बागान अभियान शुरू किया। इस ऐतिहासिक पहल के तहत बिलावर के विधायक सतीश शर्मा के प्रयासों से 20,000 चाय के पौधे लगाए जा रहे हैं जिन्होंने इस अभियान का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में बिलावर के अतिरिक्त उपायुक्त विनय खोसला, कठुआ के मुख्य कृषि अधिकारी जतिंदर कुमार, बिलावर की संभागीय वन अधिकारी इंदु शर्मा, उप-संभागीय कृषि अधिकारी रवि शर्मा, जिला एसएमएस संजय गुप्ता, एसएमएस संजय शर्मा, संबद्ध विभागों के अधिकारी, पूर्व पंचायती राज संस्था के सदस्य और स्थानीय लोगों की एक बड़ी भीड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक सतीश शर्मा ने जम्मू की कृषि और बागवानी क्षमता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिलावर और पूरी शिवालिक पर्वत श्रृंखला की जलवायु पालमपुर से काफी मिलती-जुलती है जो चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है और इसलिए यहाँ सफल चाय की खेती की अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल के लिए इस्तेमाल किए गए पौधे सीधे पालमपुर से मँगवाए गए थे।
विधायक ने इस अभिनव पहल के लिए कृषि विभाग के प्रयासों की सराहना की और बिलावर जैसे दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि आधारित विकास को बढ़ावा देने में निरंतर सहयोग के लिए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। जन समर्थन का आह्वान करते हुए विधायक ने स्थानीय लोगों से समर्पण और स्वामित्व के साथ काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर यह परियोजना सफल होती है तो हम पूरे क्षेत्र में इस तरह के और भी वृक्षारोपण अभियान आयोजित करेंगे। उन्होंने हरित पहल एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के महत्व पर भी बात की और सभी को मातृत्व के सम्मान में पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। एडीसी विनय खोसला ने जनता को संबोधित करते हुए ऐसी परियोजनाओं को आत्मनिर्भर समुदाय बनाने में सहायक बताया। उन्होंने युवाओं और किसानों से ऐसी पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की और युवा सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के उद्देश्य से सरकार के प्रमुख अभियान मिशन युवा के बारे में भी बताया। वहीं कार्यक्रम को और भी सार्थक बनाते हुए एचएडीपी योजना के लाभार्थियों को कृषि मशीनरी वितरित की गई, जिनमें ट्रैक्टर, 1 थ्रेशर, 1 पावर टिलर, 2 ब्रश कटर, 1 रीपर-कम-बाइंडर शामिल था।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
