
चंपावत (उत्तराखंड), 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ उबल रहे काठमांडू की लपटें सीमांत क्षेत्र तक पहुंच गई हैं। ब्रह्मदेव मंडी (नेपाल) में मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ हा। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने बाजार बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारतीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि सोशल मीडिया पर रोक जनता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। भ्रष्टाचार और सरकारी निर्णयों के खिलाफ आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व ब्रह्मदेव बाजार व्यवस्थापन समिति के सचिव यज्ञ राज भट्ट ने किया। बाजार बंद रहने से आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उधर, नेपाल में बदले हालात को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम सघन चेकिंग, गश्त और कांबिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
