
जम्मू, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर वेलफेयर ट्रस्ट ने अपने वार्षिक मानवीय कार्यक्रम मिशन वुशनारे 2025 का आयोजन किया। यह पहल ट्रस्ट के वार्षिक शीतकालीन राहत और आत्मनिर्भरता कार्यक्रम का हिस्सा रही, जिसका नेतृत्व ट्रस्ट के चेयरमैन मंज़ूर अहमद वांगनू ने किया।
इस अवसर पर लगभग 400 जरूरतमंद परिवारों को फेहरन, थर्मल, गर्म कपड़े, कांगड़ी, इमरजेंसी लाइट, टोपी, स्वेटर और खाद्य सामग्री सहित संपूर्ण विंटर किट प्रदान की गई। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें और युवाओं को रोजगार हेतु सब्ज़ी की रेहड़ियां भी दी गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व श्रीनगर नगर निगम आयुक्त डॉ. जी.एन. क़ासबा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सिर्फ राहत नहीं, बल्कि दीर्घकालिक रोज़गार सृजन से ही असली सशक्तिकरण संभव है। केडब्ल्यूटी चेयरमैन मंज़ूर वांगनू ने कहा कि हमारा लक्ष्य सहायता के माध्यम से आत्मनिर्भरता है। किसी को मछली देने से बेहतर है उसे मछली पकड़ना सिखाना। इस मौके पर हेल्प पुअर वॉलंटरी ट्रस्ट के सहयोग से एक मुफ्त चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें मरीजों को परामर्श और दवाइयां दी गईं। डॉ. मुश्ताक मर्गूब (चेयरमैन, सवाब), शिक्षाविद जी.एन. वर, डॉ. मंताशा बिन्ती राशिद, और डॉ. फारूक अहमद पीर (पूर्व सचिव, जेकेबोस) सहित कई प्रमुख हस्तियों ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे मानवता और आत्मसम्मान का संगम बताया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा