Jammu & Kashmir

कश्मीर से 1.37 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा फल भेजे गए -कश्मीर मंडलायुक्त

श्रीनगर, 22 सितंबर हि.स.। कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंसुल गर्ग ने सोमवार को कहा कि हाल के दिनों में मुगल रोड, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे पार्सल सेवा के माध्यम से घाटी से एक लाख सैंतीस हज़ार मीट्रिक टन से ज़्यादा फल भेजे गए हैं।

श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशों के तहत पिछले दस दिनों से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार ये सामान भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घाटी में हर दिन लगभग 1,500 से 2,000 ताज़ा फलों के ट्रक जमा हो रहे हैं और ट्रैफ़िक पुलिस की मदद से उन्हें व्यवस्थित रूप से जम्मू भेजा जा रहा है।

गर्ग ने कहा कि ट्रकों की आवाजाही में अब काफ़ी सुधार हुआ है। पहले यह संख्या लगभग 1,500 थी लेकिन आज राजमार्गों पर लगभग 4,000 ट्रक देखे जा रहे हैं। अकेले काज़ीगुंड से आज लगभग 2,000 ट्रक जम्मू के लिए रवाना हुए।

उन्होंने आगे कहा कि फलों की निकासी को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है और इसे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड दोनों के ज़रिए सुगम बनाया जा रहा है। इसके अलावा ट्रेनों के ज़रिए सीधे दिल्ली के आदर्श नगर तक खेप भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर से भी फलों की निकासी रोज़ाना की जा रही है।

ईंधन की उपलब्धता को लेकर चिंताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया एक हफ़्ते के लिए ईंधन का स्टॉक उपलब्ध है और नियमित रूप से ईंधन की आपूर्ति की जा रही है। लोगों को अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पर्याप्त स्टॉक है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है।

गर्ग ने कहा कि मौसम बहाली कार्यों के लिए अनुकूल बना हुआ है और आने वाले दिनों में बफर स्टॉक बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व्यक्तिगत रूप से राजमार्ग बहाली और फलों की निकासी के प्रयासों की निगरानी और समीक्षा कर रहे हैं।

संभागीय आयुक्त ने स्थानीय लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जनता के समर्थन से प्रशासन को हालिया व्यवधान के दौरान कठिनाइयों को कम करने और संचालन को सुव्यवस्थित करने में मदद मिली।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top