Uttar Pradesh

काशी तमिल समागमम 4.0: दृश्य कला प्री इवेंट एक्टिविटी में टैटू एवं मेहंदी प्रतियोगिता

काशी तमिल समागमम में टैटू एवं मेहंदी प्रतियोगिता
काशी तमिल समागमम में  मेहंदी प्रतियोगिता

—70 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने की भागीदारी

वाराणसी,28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिसम्बर से शुरू होने वाले काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में आम लोगों की भागीदारी के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम पर नोडल संस्थाओं ने पूरा जोर दिया है। शुक्रवार को जनजागरूकता कार्यक्रम में सिगरा स्थित आईपी माल और छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी माल में अपरान्ह दो से सायंकाल पॉच बजे तक टैटू एवं मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें 70 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस टैटू एवं मेहंदी प्रतियोगिता का थीम ‘अनेकता में एकता’ रही।

यह थीम काशी तमिल संगमम—4 का मुख्य थीम है, जो 02 से 15 दिसंबर 2025 तक नमोघाट पर आयोजित होगा। प्रतियोगिता के प्री इवेंट सेलिब्रेशन के तहत हुई टैटू एवं मेहंदी प्रतियोगिता में दृश्य कला संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,धीरेन्द्र महिला पीजी कॉलेज तथा जीवनदीप पी.जी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान बीएचयू मॉसिकी क्लब के छात्रों ने भक्तिमय संगीत के जरिए माहौल जमाया।

पूरे कार्यक्रम के नोडल अफसर बीएचयू के प्रोफेसर अंचल श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दशाश्वमेध घाट पर पूर्वांह 11 बजे से सायं 4 बजे के बीच किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी