Uttar Pradesh

काशीवासी 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराएं : स्वामी प्रेम स्वरूप दास

13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा अभियान में शामिल छात्राए

वाराणसी,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व नागरिकों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की पहल की है। 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है।

बुधवार को मछोदरी स्थित स्वामीनारायण मंदिर के महंत संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास ने काशीवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल देशभक्ति की भावना को बल देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी राष्ट्र प्रेम की सीख देता है। संत के आह्वान पर ही सामाजिक संस्था ‘सुबह-ए-बनारस क्लब’ के बैनर तले मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल और कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी की उपस्थिति में छात्राओं को तिरंगा झंडा देकर ‘हर घर तिरंगा’ फहराने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्या डॉ. तिवारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों के मन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना और तिरंगे जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top