Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए तैयार काशी,कुछ ही देर में पहुचेंगे

बारिश के बीच प्रधानमंत्री के सभा में जुटे लोग

—बारिश के फुहारों के बीच प्रधानमंत्री के जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह,निजी साधनों और बाइक से जुलूस निकाल सभा स्थल के लिए रवाना

वाराणसी,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा है, जिसे लेकर पूरे जिले में जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री लगभग तीन घंटे तक काशी में रहेंगे। इस दौरान वे सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में करीब 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सभा में ही प्रधानमंत्री नौ करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में बीस हजार 500 करोड़़ रुपये किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आनलाइन जारी करेंगे। प्रधानमंत्री के सभा में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी एक दिन पहले ही शहर में आ गए। सभी नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंच गए है। उधर,प्रधानमंत्री के जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक विभिन्न निजी साधनों से बारिश के फुहारों के बीच ढ़ोल नगाड़े की थाप पर थिरकते रवाना होने लगे है। उत्साहित कार्यकर्ता सुबह से ही अपने—अपने मंडलों में पदाधिकारियों के अगुवाई में जुटने लगे थे।

प्रधानमंत्री के जनसभा में 50 हजार लोगों के शामिल होने का दावा भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने किया है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शहर से जनसभा स्थल के मार्ग व चौराहों पर भाजपा के बैनर, झंडे, प्रधानमंत्री मोदी के कटआउट लगाए गए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी जनसभा की व्यवस्था को 17 विभागों में विभाजित किया गया है, जिनमें मंच व्यवस्था, संख्या, नियंत्रण, सिटिंग प्लान, वाहन व पार्किंग, सुरक्षा, जल व्यवस्था, मीडिया समन्वय आदि शामिल हैं। जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top