Uttar Pradesh

काशी भोजपुरी समाज ने सावन माह में बाबा विश्वनाथ का ​किया जलाभिषेक

जलाभिषेक यात्रा में शामिल मंत्री दयालु

—लंका से पैदल चलकर श्रद्धालु पहुंचे बाबा के दरबार, प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालू’ भी शामिल हुए

वाराणसी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी भोजपुरी समाज से जुड़े सदस्यों ने सावन माह के दूसरे सोमवार के पूर्व संध्या पर रविवार को श्री काशी विश्वनाथ दरबार का सामूहिक जलाभिषेक किया। दर्जनों की संख्या में महिला— पुरुष भोजपुरी समाज के अध्यक्ष सोमनाथ ओझा के नेतृत्व में लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्वार पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए। इसके बाद सोमनाथ ओझा के लिए जलाभिषेक पदयात्रा आरंभ हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’,वेद मंदिर पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य पंडित शिवपूजन चतुर्वेदी शास्त्री,समाज के महामंत्री अशोक पांडेय,संजय दुबे,समाज की महिला शाखा की अंकिता जेटली भी सहयोगियों के साथ शामिल हुई।

लंका से प्रारंभ होकर पदयात्रा रवींद्र पुरी कॉलोनी, बाबा कीनाराम स्थल, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया और बांस फाटक होते हुए बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंची। जहां भोजपुरी समाज के महामंत्री शैलेश वर्मा व अरुण पांडेय ने पदयात्रा में शामिल लोगों को अंग वस्त्र एवं सावनी दुपट्टा देकर सम्मानित किया। समाज के महिला पुरुषों ने बाबा विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक किया। धाम में जलाभिषेक के बाद सभी लोग विश्वनाथ कॉरिडोर में स्थित शंकराचार्य चौक पर एकत्रित हुए। यहां सभी ने हर —हर बम— बम का उद्घोष किया। महिलाओं ने मंगल गीतों से बाबा की आराधना कर भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कामना की। इस अवसर पर जगद्गुरु शिवपूजन शास्त्री ने श्रावण महीने के महत्व और इस समय की जानेवाली शिवाराधना के आश्चर्यजनक सकारात्मक प्रभावों को बताया। जलाभिषेक यात्रा में डॉ हरेन्द्र राय, अशोक पांडेय, शैलेश वर्मा, अरुण पांडेय, संजय दुबे, संतोष सैनी, शंभू साहनी, संजय भारती ,संतोष दुबे, हरेराम ओझा आदि ने भी पूरे उल्लास और आस्था के साथ भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top