Jharkhand

माता वैष्णो देवी मंदिर में करवा चौथ व्रत कथा होगी आयोजित

माता वैष्णो देवी

रामगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन किया जाएगा। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने उक्त जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि व्रतधारी महिलाओं के लिए मंदिर परिसर में मां करवा की कथा सुनाने का विशेष प्रबंध किया गया है। करवा चौथ की कथा माता वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा परंपरागत ढंग से सुहागिन महिलाओं को सुनाएंंगे। उन्होंने बताया कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाए जाने वाला करवा चौथ व्रत का त्यौहार सौभाग्यवती महिलाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है।

इसलिए निर्धारित समय पर व्रतधारी महिलाएं कथा सुनने के लिए मंदिर परिसर अवश्य पहुंचे। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के पदाधिकारियों ने कथा सुनाने की तैयारी पूर्ण कर ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top