Uttar Pradesh

धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत

जिला जेल में बंद महिलाएं जेल में पूजा अर्चना करते
महिलाओं द्वारा पति से फोन पर बात कर पूजन करते हुए
घर में पूजा करते हुए महिला
अपने पति को चलनी से देखते हुए
करवा चौथ की पूजा अर्चना करते हुए महिलाएं

जौनपुर , 10अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शुक्रवार को करवाचौथ का पर्व पारंपरिक उत्साह और रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। पति-पत्नी के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक इस पर्व पर महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखा। उन्होंने अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना की।शाम होते ही सोलह श्रृंगार से सजी सुहागिनें चांद के दीदार का इंतजार करती दिखीं। आसमान में चांद की पहली झलक दिखते ही महिलाओं ने छलनी से चांद और अपने पति का दर्शन किया। इसके उपरांत, उन्होंने पति के हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा और घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।व्रत संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर करवाचौथ की धूम रही। इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुहागिनों ने पति-पत्नी की जोड़ी वाली तस्वीरें, रील्स और प्रेमभरे संदेश साझा किए।जिन महिलाओं के पति घर से दूर थे, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से चांद और पति दोनों का एक साथ दीदार कर अपना व्रत पूरा किया।यह पर्व न केवल पारंपरिक आस्था और प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि डिजिटल युग में रिश्तों के विश्वास और जुड़ाव की नई मिसाल भी पेश की।इसी क्रम में जिला जेल में भी बहनों ने अपने पति की लंबी आयु की कामना किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top