HEADLINES

करूर रैली भगदड़ के कारणों को समझेगा एनडीए प्रतिनिधिमंडल, पीड़ितों से भी करेगा मुलाकात

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तमिलनाडु के करूर में टीवीके पार्टी की रैली के दौरान हुई भगदड़ की जांच के लिए आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। यह एनडीए प्रतिनिधिमंडल हताहतों के परिजनों से मिलेगा और घटना के कारणों का पता लगाएगा।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्ष नड्डा ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की और और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने करूर हादसे पर एनडीए प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु का दौरा करेगा। घटना के कारणों को समझेगा और हादसे के प्रभावित परिवारों से मिलेगा। साथ ही यथाशीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

प्रतिनिधिमंडल की संयोजक सांसद हेमा मालिनी को बनाया गया है। उनके साथ प्रतिनिधि मंडल में सात सदस्य हैं। इनमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, ब्रज लाल (पूर्व डीजीपी), अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, टीडीपी के सांसद पुट्टा महेश कुमार शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top