Haryana

हिसार के कार्तिकेय ने आईआईटी कानुपर में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पाया प्रवेश

विद्यालय प्राचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल छात्र कार्तिकेय को सम्मानित करते हुए।

हिसार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार के मेधावी छात्र कार्तिकेय तिवारी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। कार्तिकेय ने वर्ष 2025 में विद्यालय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के उपरांत जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। अब उन्हें कैटेगरी रैंक 130 प्राप्त हुई, जिसके आधार पर उन्हें देश के प्रतिष्ठित आईआईटी कानपुर में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त हुआ है।

कार्तिकेय तिवारी शहर के अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास स्कूल में पढ़ता है। यह उपलब्धि केवल कार्तिकेय की नहीं, बल्कि विश्वास स्कूल, उसके शिक्षकों एवं माता-पिता के अथक प्रयासों का भी परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने कार्तिकेय को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्राचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने गुरुवार काे कार्तिकेय को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया और कहा कि कार्तिकेय की सफलता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। यह परिणाम हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों के समर्पण का प्रमाण है। कार्तिकेय की इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top