
जींद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा तथा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को गांव रामराये स्थित श्री ब्राह्मण संस्कृत महाविद्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने पंडित केदारनाथ शर्मा संस्कृत भवन (एआई) की आधारशीला रखी। सबसे पहले पिता व पुत्र ने भगवान परशुराम की विधि विधान से अराधना की और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से उनका हालचाल पूछा। वहीं महाविद्यालय में पहुंचने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया और फूल मालाओं व सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई। कार्यक्रम में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा को भी पहुंचना था लेकिन किसी कारण वो नही आ सकी। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अनुसार यह शिलान्यास समारोह शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा।
संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। आयोजन में गांव के सरपंच गंगा प्रसाद, धर्मवीर पिंडारा, फूलकुमार शास्त्री, नरेंद्र नाथ शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, विरेंद्र पिंडारा सुरेंद्र गौतम, मनोज शर्मा एडवोकेट, कमल गौतम, गौरव शर्मा, कमल कुमार शर्मा, अशुतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश शर्मा, जितेंद्र कौशिक, जितेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सरपंच द्वारा गांव में रास्ता पक्का करवाने, चबूतरे पर दो कमरों व बरामदों का निर्माण करवाने व तीर्थ की सफाई व विकास को लेकर मांग पत्र भी सौंपा।
आधुनिकता के इस दौर में हमें भी तकनीकि के साथ मिल कर चलना है : पंडित विनोद शर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि आज आधुनिकता के इस युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके फायदे और नुकसान भी बहुत जल्द देखने को मिलेंगे। किसी भी चीज का फायदा और नुकसान दोनों होते हैं लेकिन आप इस से दूर रह क र इस दुनिया में जी नही सकते हैं। ऐसे में आधुनिकता के इस दौर में हमें भी तकनीकि के साथ मिल कर चलना है। पंडित विनोद शर्मा ने कहा कि अगर इंटरनेशनल लेवल पर अपने अपने आपको आगे ले जाना है तो इस वन ऑफ द कोर्स यू हैव टू एडेप्टेड। साथ ही हम हमारी संस्कृति भी जीवित रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
