HimachalPradesh

करसोग अस्पताल को मिली एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस

एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस।

मंडी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत सिविल अस्पताल करसोग को एक नई एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। इस एंबुलेंस के मिलने से अब गंभीर रोगियों को तुरंत और सुरक्षित चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ.

गोपाल चौहान ने बताया कि इस एंबुलेंस में अत्याधुनिक उपकरण जैसे वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर, सक्शन मशीन, मॉनिटर, नेब्युलाइज़र, ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट सहित सभी आवश्यक जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह एंबुलेंस आपात स्थिति में मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए उसे उच्च संस्थान, जैसे शिमला या मंडी तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने में सक्षम होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहले से तैनात बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के स्थान पर यह एडवांस एंबुलेंस तैनात की गई है। जहां बेसिक एंबुलेंस में केवल ऑक्सीजन और सामान्य दवाइयां उपलब्ध थीं, वहीं एडवांस एंबुलेंस में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ भी मौजूद रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस एंबुलेंस के मिलने से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा प्रदान करना संभव होगा। प्रदेश सरकार के इस कदम से करसोग अस्पताल की आपात सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी तथा यह क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top