Madhya Pradesh

मप्र में करणी सेना के ‘ईडब्ल्यूएस क्रांति’ का आगाज आज उज्जैन से

करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव

भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अधिकारों और सुविधाओं को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने मध्य प्रदेश में ‘ईडब्ल्यूएस क्रांति’ शुरू करने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत आज रविवार को उज्जैन से होगी, जहां करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। इंदौर, सावेर, देपालपुर, राऊ और महू से हजारों की संख्या में करणी सैनिक अपने वाहनों से उज्जैन पहुंचेंगे और आंदोलन में भाग लेंगे।

करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव ने बताया कि हमारा उद्देश्य किसी वर्ग का विरोध करना नहीं है, बल्कि आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण समाज को उसका उचित हक दिलाना है। राष्ट्र निर्माण की धारा में सवर्ण वर्ग भी समान सम्मान का अधिकारी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का दोपहर 12 बजे उज्जैन के दशहरा मैदान से होगा, जिसके बाद शहीद पार्क में एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है। करणी सेना की प्रमुख मांग है कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण की सीमा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत की जाए, ताकि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा में बराबरी का अवसर मिले।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top