गुवाहाटी, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध कलाकार विष्णु प्रसाद राभा के कालजयी गीत ‘परजनमर शुभ लगनत’ को विकृत सुर में ‘नागारा’ नाम से प्रस्तुत करने को लेकर लोक गायिका करिश्मा नाथ ने आखिरकार माफी मांग ली है।
इससे पहले विष्णु राभा के पुत्र हेमराज राभा ने करिश्मा नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
