
रांची, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल में शनिवार को कारगिल दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा तीन से पांचवीं तक के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने इंग्लिश एलोकेशन प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता, स्पीच प्रतियोगिता और कारगिल दिवस पर आयोजित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एसिड रेन डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बच्चों को दिखाई गई। प्राचार्य सुमित कौर ने बच्चों को कारगिल दिवस पर भारतीय सेना के बारे में कारगिल युद्ध के दौरान हुई विजय के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
वहीं उप प्राचार्य हरप्रीत कौर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
