
चंडीगढ़, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले हरियाणा स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को पंचकूला में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का ऐलान करते हुए हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कप्तान जसविंद्र सिंह मीनू बेनीवाल ने कहा कि कराटे केवल एक खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा का माध्यम है।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा प्रदेश में नवगठित कराटे एसोसिएशन के माध्यम से न केवल निकट भविष्य में होने जा रहे ओलंपिक खेलों में इसे शामिल किया जाएगा बल्कि प्रदेश में इस खेल को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कराटे एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों में इस खेल को प्रचारित करते हुए उन्हें इसके साथ जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
इस अवसर पर पदाधिकारियों का ऐलान करते हुए कैप्टन जसविंद्र सिंह मीनू बैनीवाल ने बताया कि खरखोदा के विधाक पवन खरखोदा को अध्यक्ष, गुरुग्राम के जस कालरा को वरष्ठि उपाध्यक्ष, पंचकूला के डॉ.नरेश मग्गू, झज्जर के आशीष राठी, जींद के सूर्य देव तथा कुरुक्षेत्र की सुश्री अंजली को प्रदेश उपाध्यक्ष, कैथल के अनूप सिंह को महासचिव, सोनीपत के अनिल भारद्वाज,पानीपत के जयदेव नौलथा तथा हिसार की सुश्री कमलेश नेहरा को संयुक्त सचिव, चरखी-दादरी के मोहित को कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद के नरवीर मलिक, हिसार के विवेक, गुरुग्राम के ललित बेदी तथा पानीपत के अंकित जागलान को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
