ENTERTAINMENT

द ट्रेटर्स के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, करण जौहर ही करते नजर आएंगे मेजबानी

द ट्रेटर्स

मशहूर निर्देशक और निर्माता करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है। सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है और लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब शो की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। ‘द ट्रेटर्स-2’ की मेजबानी भी करण जौहर ही करते नजर आएंगे। इस सीजन का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर ही होगा, हालांकि अभी तक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स-2’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, हम इस खबर को और नहीं छिपा सकते थे। नया सीजन, जल्द आ रहा है। फिलहाल शो का काम पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। हालांकि, अब तक प्रतियोगियों की लिस्ट सामने नहीं आई है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। जाहिर है कि करण जौहर की मेजबानी में आने वाला यह सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।——————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top