
– जोरदार टक्कर में कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त – मीरजापुर-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर मची अफरा-तफरी, ट्रक फरार
मीरजापुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मीरजापुर-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रमंडगंज घाटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गुजरात से कपूर लादकर नेपाल जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल चालक की पहचान 35 वर्षीय बृजेंद्र निवासी चितरंगी जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। घटना के बाद आगे जा रहा ट्रक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसआई अखिलेश यादव और हेड कांस्टेबल संजय यादव मौके पर पहुंचे और घायल चालक को तुरंत एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजा। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।हादसे के बाद कुछ देर के लिए राजमार्ग पर जाम जैसे हालात बन गए, लेकिन पुलिस की तत्परता से यातायात सामान्य हो सका। बताया जा रहा है कि कंटेनर गुजरात से कपूर लादकर नेपाल की ओर जा रहा था। हादसे का कारण कंटेनर का अनियंत्रित हो जाना बताया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
