
मुरादाबाद, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के चतुर्थ और अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए मुरादाबाद जनपद से शुक्रवार को एक लाख से अधिक शिवभक्त कांवड़िए बेड़ों के साथ बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) के लिए डीजे और झांकियों के साथ नाचते गाते व बम भोले के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। यह सभी कांवड़ बेड़े रविवार रात्रि तक मुरादाबाद वापस आ जाएंगे और सोमवार सुबह को विभिन्न प्राचीन सिद्धपीठ व अन्य मंदिरों में जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करेंगे। इसके अलावा चार दिन पूर्व उत्तराखंड के हरिद्वार से कांवड़ भरने गए कांवड़ बेड़े भी रविवार रात्रि तक मुरादाबाद पहुंच जाएंगे।
मुरादाबाद जनपद से सावन मास के सभी सोमवार पर, श्रावण शिवरात्रि और महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए स्थानीय शिव भक्त और कांवड़ बड़े उत्तराखंड के हरिद्वार और हापुड़ जनपद के बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से कांवड़ भरकर लाते हैं। इसके अलावा बरेली मंडल के विभिन्न जनपदों और मुरादाबाद मंडल के संभल, रामपुर और अमरोहा जनपद के शिव भक्त हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़ लेने के लिए मुरादाबाद से होकर गुजरते हैं।
शुक्रवार सुबह से ही महानगर के विभिन्न मोहल्ले व कॉलोनी से कांवड़ बड़े डीजे के साथ बृजघाट के लिए रवाना होने शुरू हो गए थे देर शाम तक कावड़ बड़े बृजघाट के लिए गए। इसके चलते पूरे दिन महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों और दिल्ली हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन के साथ यातायात कर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला और कावड़ वालों को सकुशल बृजघाट के लिए रवाना किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
