
बिजनौर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ियों ने बुधवार काे एक युवक पर आरोप लगाते हुए कांवड़ सड़क पर रख जाम लगा दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िए जब दयालवाला पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। इस पर नाराज कांवड़ियों ने सड़क पर कांवड़ रखकर जाम लगा दिया। कांवड़ियों ने युवक पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। घटना की जानकारी पर एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ राकेश वशिष्ठ और मंडावर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे समझाने के बाद कांवड़िए शांत हुए और जाम खत्म हुआ।
कांवड़िए मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सीमला कला नई बस्ती के रहने वाले थे। भीड़ को देखते हुए अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर तैनात रही। एक आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।————-
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
