Uttar Pradesh

काेलकाता से आए कांवड़ियों ने बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया जल

श्रीकाशी विश्वनाथ (फाइल फोटो)

वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । काेलकाता से चलकर वाराणसी पहुंचे पारस गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अजय गुप्ता सहित 15 कांवड़ियों ने तीसरे सावन के

सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया। काेलकाता से आए कावड़ियों के कलश में 20-20 लीटर जल था।

पारस गुप्ता ने बताया कि 22 जुलाई को उनके साथ कांवड़ियों की टोली कोलकाता से काशी के लिए निकली थी। इस दाैरान वे पैदल और अन्य

माध्यम से वे वाराणसी पहुंचे। इस यात्रा के दाैरान उन्हाेंने किसी होटल या ढाबे पर भाेजन नहीं किया बल्कि अपने हाथ से बनाया खाना ही खाया।

पारस ने बताया कि वे अपने साथियाें के साथ बीते सात वर्षों से लगातार श्री काशी विश्वनाथ बाबा को सावन माह में कांवड़ की परंपरा को आजतक निभाते हुए जल चढ़ा रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि उन सभी के घर तो काेलकाता में हैं लेकिन वे सभी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के ही रहने वाले हैं। काम धंधा के तलाश में उन्हें काेलकाता जाकर रहना पड़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top