Uttrakhand

कांवड़ मेला : स्वास्थ्य विभाग ने लगाए दो दर्जन से ज्यादा मेडिकल कैंप

नोडल अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता

हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में श्रावण मास का कांवड़ मेला प्रारंभ हो चुका है। कांवड़ ले जाने वाले शिव भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए नागरिक प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। मेले में करोड़ों कांवड़ियों के आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह तैयार है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह ने कावड़ मेले के लिए मेला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया है, जो कांवड़ मेला क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र को पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है। यह क्षेत्र भूपतवाला से नारसन व चिड़ियापुर बॉर्डर तक विभाजित किया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से जारी रखने के लिए 24 अस्थाई स्वास्थ्य कैंप तथा पांच पांच निजी चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं । इनमें कांवड़ियों की चिकित्सा सुविधा हेतु 89 चिकित्सक, 114 फार्मासिस्ट, 150 अन्य स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक स्वास्थ्य बूथ पर एक एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि इन स्वास्थ्य कैंपों में कांवड़ियों की सेवा के लिए ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर नापने, जानवरों के काटे के इंजेक्शन के साथ-साथ मरहम पट्टी, ऑक्सीजन व अन्य सामान्य बीमारियों के लिए आवश्यक औषधियां उपलब्ध रहेंगी। यह स्वास्थ्य शिविर 25 जुलाई तक लगातार कार्य करते रहेंगे। सभी स्वास्थ्य केन्द्राें पर आवश्यक औषधियां व उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

—–

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top