लखीमपुर खीरी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता भीखमपुर मार्ग पर कांवड़ लेकर टोली में टेढ़ेनाथ धाम जा रहे कांवड़िए की ट्रैक्टर ट्राॅली से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मितौली पुलिस ने कांवड़िए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।
जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर के गांव कुसमी निवासी अंकुर (16) पुत्र सर्वेश अपने गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्राॅली से थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायन नदी से कांवड़ में जल भरकर टेढ़े नाथ धाम जा रहा था। कांवड़ियाें की टोली जब कस्ता भीखमपुर मार्ग के गांव गणेशपुर में पहुंची तभी अचानक ट्राली से अंकुश रोड पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग कुछ समझते, उसे इलाज के लिए ले जाते, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। साथ आए कांवड़ियों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कस्ता एसआई प्रशांत श्रीवास्तव ने कांवड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
