Uttar Pradesh

एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक स्वरूप में विकसित होगा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन : सांसद

सिटी साइड स्टेशन के मॉडल को बारीकी से देखते सांसद रमेश अवस्थी

कानपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कानपुर सेंट्रल स्टेशन केवल एक परिवहन केन्द्र नहीं बल्कि कानपुर की जरूरत और धरोहर है। यह स्टेशन ब्रिटिश काल में देश के प्रमुख स्टेशनों में शुमार था। लेकिन अब पुनः इसके वैभव को वापस लाते हुए इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। यह नवनिर्मित स्टेशन देश में अपनी खोई हुई पहचान को पुनः स्थापित करेगा। यह बातें बुधवार को सांसद रमेश अवस्थी ने कही।

जनपद की धरोहर और पहचान माने जाने वाले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सांसद रमेश अवस्थी ने सिटी साइड घंटाघर पर चल रहे भव्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया। वह प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुँचे और नव-निर्मित स्टेशन का आधुनिक मॉडल को बारीकी से देखा।

इस अवसर पर रेलवे के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, अधिशाषी अभियंता आरके पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सांसद को निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। सांसद ने सिटी साइड पर बन रहे बहुमंजिला भवन का भी जायज़ा लेते हुए अधिकारियों से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि सिटी साइड पर बन रही बहुमंजिला इमारत में ऑफिस, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल आदि की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे यह स्टेशन केवल यात्रा स्थल नहीं बल्कि व्यावसायिक गतिविधियों का भी केन्द्र बनेगा। सांसद ने जानकारी दी कि लगभग 91,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तीन विशाल बहुमंजिला इमारतें तैयार की जा रही हैं और मार्च 2027 तक यह निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top