


कन्नौज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मानव सेवा समिति की ओर से गुरुवार काे मकरंदनगर सिंह वाहिनी मंदिर रोड स्थित कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मैंगो महोत्सव आयोजन किया गया। मैंगो महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया।
उन्हाेंने नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों को आम वितरित कर महाेत्सव का प्रारंभ किया। इससे पूर्व मंत्री ने युवा संवाद कार्यक्रम के तहत बच्चों काे सफलता के कई गुरुमंत्र देते हुए उनकी जिज्ञासाएं दूर की। मंत्री ने निर्माणाधीन बाल वाटिका का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मैंगो महोत्सव के दौरान मानव सेवा समिति के संस्थापक एवं सचिव दिनेश दुबे ने विद्यालय के बच्चों को समाजसेवी संस्था के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि संस्था जाति धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता को महत्व देती है। संस्था अपने पदाधिकारियों के आपसी सहयोग से कार्यक्रम आयोजित करते हुए गरीबों और निराश्रितों के साथ विकलांगों और बुजुर्गों की सेवा करती है। शासन की योजना और जिला प्रशासन की पहल पर क्षयरोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराती है। पिछले 10 वर्षों से संस्था प्रतिवर्ष 23 मार्च को संयुक्त जिला अस्पताल कन्नौज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाती है, जिसमें संस्था से जुड़े लोग स्वयं भी रक्तदान करते हैं ताकि खून की कमी से लोगों की जान बचाई जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर संस्था के अध्यक्ष ललित मेहरोत्रा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दाैरान आशुतोष बाजपेई, मृदुल कुमार पांडेय, मोहम्मद शान उर्फ शानू, अरुण कुमार गुप्ता व विजय कुमार मिश्र उर्फ सिंपल सहित विद्यालय के समस्त आचार्यगण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) झा
