Uttar Pradesh

कन्नौज: कांवड़ यात्रियों पर बुलडोज़र से पुष्पवर्षा

कन्नौज: कांवड़ यात्रियों पर बुलडोज़र से पुष्पवर्षा
कन्नौज: कांवड़ यात्रियों पर बुलडोज़र से पुष्पवर्षा
कन्नौज: कांवड़ यात्रियों पर बुलडोज़र से पुष्पवर्षा
कन्नौज: कांवड़ यात्रियों पर बुलडोज़र से पुष्पवर्षा
कन्नौज: कांवड़ यात्रियों पर बुलडोज़र से पुष्पवर्षा

कन्नौज, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद हरदोई एवं बिलग्राम से आने वाले कावड़ श्रद्धालुओं का जनपद कन्नौज में भव्य स्वागत किया गया। प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यात्रा को सुगम, सुरक्षित और उत्सवमय बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गईं। विशेष आकर्षण का बिन्दु यह रहा कि स्वागत टीम द्वारा बुलडोजर से कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। बताया गया कि यह अभिनव पहल यात्रियों के स्वागत की भावना को दर्शाती है और आमजन में सकारात्मक संदेश देती है।

जिलाधिकारी के निर्देशन एवं अधिकारियों की निगरानी में यात्रा मार्गों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, चिकित्सा, पेयजल, लाइटिंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। जिससे कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर विश्राम व स्वास्थ्य सहायता शिविर लगाए गए हैं। यात्रा मार्गों की नियमित सफाई एवं जल छिड़काव सुनिश्चित किया गया है। कांवड यात्रियों ने मेंहदीघाट से गंगा जल भरकर मेहंदी घाट, हरदोई बाईपास, मंडी समिति, सराय मीरा, तिर्वा क्रासिंग होते हुये बाबा गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक किया। बीच मे बोर्डिंग ग्राउंड पर कांवडियो के अल्प विश्राम की व्यवस्था की गई थी, जहां नगर के समाजसेवियों की ओर से जलपान, प्रसाद और भोजन की व्यवस्था की गई थी। नवागन्तुक जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री वैशाली और उनकी टीम के अलावा, सीओ सदर अभिषेक प्रकाश अजेय, क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ. प्रियंका बाजपेयी के लगातार भृमणशील पर्यवेक्षण से माहौल चाक चौबंद रहा।

कांवड़ियों के रास्ते में किसी तरह का कोई व्यवधान न आए, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। मेहंदी घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर रूट डायवर्ट किया गया है। हरदोई और बिलग्राम के लिए वाहनों को बिल्हौर होकर निकाला गया। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए। अराजकतत्वों पर भी पुलिस की ड्रोन से नजर रही। बाबा गौरीशंकर कंवड़ियां सेवा समिति के सदस्य पवन पांडेय ने बताया कि सावन महीने में हर साल कांवड़ियों का विशाल जत्था कन्नौज आता है। पूरे साल इत्र नगरी के लोग इस दिन का इंतजार करते हैं। आज दोपहर बाद कांवड़िए कन्नौज पहुंचें और उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top