Uttar Pradesh

कन्नौज: बाढ़ प्रभावितों को किसी भी चीज का अभाव न होने पाए: रजनी तिवारी

कन्नौज: बाढ़ प्रभावितो को किसी भी चीज का अभाव न होने पाए: रजनी तिवारी
कन्नौज: बाढ़ प्रभावितो को किसी भी चीज का अभाव न होने पाए: रजनी तिवारी
कन्नौज: बाढ़ प्रभावितो को किसी भी चीज का अभाव न होने पाए: रजनी तिवारी

कन्नौज, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाढ़ प्रभावितों को किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो और ज़रूरतमंद लोगों की हर आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। यह बातें बुधवार काे उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा, राज्य मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर कटरी के निरीक्षण के दाैरान कहीं।

इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में जाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी तथा ग्रामवासियों द्वारा कई स्थानों पर जल निकासी की समस्या रखी गई, जिस पर मंत्री ने त्वरित जल निकासी की समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है, उनकी हर संभव मदद के लिये तत्पर है।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो और ज़रूरतमंद लोगों की हर आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा टीमें पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें, जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु समुचित प्रयास हों, और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे। कहा कि संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये पशुओं के लिये चारे, तथा ठहरने एवं पशु चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि जल स्तर के घटने पर अधिकतर बीमारियां फैलती हैं। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कैंप के साथ ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि राहत शिविर में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाये। साथ ही राहत शिविरों में ठहरने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने बाढ़ क्षेत्र कें भ्रमण के दौरान कहा कि कोई भी छात्र/छात्राएं शिक्षा से वंचित नही रहने चाहिए। स्कूल न जाने वाले ऐसे छात्र/छात्राओं को चिन्हित कर दाखिला कराया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top