Uttar Pradesh

कन्नौज: बाढ़ प्रभावित कासिमपुर में प्रभारी मंत्री ने सुनी समस्याएं, बांटी राहत सामग्री

कन्नौज: बाढ़ प्रभावित कासिमपुर में प्रभारी मंत्री ने सुनी समस्याएं, बांटी राहत सामग्री
कन्नौज: बाढ़ प्रभावित कासिमपुर में प्रभारी मंत्री ने सुनी समस्याएं, बांटी राहत सामग्री

कन्नौज, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा, राज्य मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कासिमपुर कटरी व कासिमपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को देखा व लोगों से जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होनें बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनी और वहां पर मौजूद लोगों व बच्चों को फल, लंच पैकेट आदि सामग्री वितरित किया।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है, उनकी हर संभव मदद के लिये तत्पर है। उन्होनें अस्थायी भवन में संचालित प्राथामिक विद्यालय बक्शीपुर्वा के बच्चों से सम्वाद किया। इस दौरान उन्होनें बच्चाें कनक, अर्पिता, दिव्याशी से वार्ता की। उन्होनें कहा कि बच्चों को सामान्य ज्ञान के साथ ही जनपद के सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि की जानकारी भी दी जाए।

मंत्री ने राहत शिविर में जाकर बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट व फल वितरित कराए l उन्होनें कहा कि अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण करते रहें। बाढ़ के प्रभाव से किसी भी परिवार का जीवनयापन में अव्यवस्था न होने पाए। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप बाढ़ पीड़ितों को उचित लाभ मिलना चाहिए। आवश्यकतानुसार समय-समय पर पीड़ितों को राहत किट उपलब्ध करायी जाए। सरकार की मंशानुरूप पीड़ित परिवारों की सहायता होनी चाहिए। प्रदेश सरकार ने आपदा से निपटने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाएं हैं। जलजनीत बीमारियों का मौसम चल रहा है, यह सतर्कता बरतने का मौसम है, ताकि कोई भी व्यक्ति बीमार न होने पाए। चिकित्सा टीमें पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें, जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु समुचित प्रयास किये जा रहें है। कहा कि पशुओं के लिये चारे, तथा ठहरने एवं पशु चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कैंप के साथ ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करें। राहत शिविरों में ठहरने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया, ज्वाइंट मजिस्टेट-उप जिलाधिकारी सदर वैशाली, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top