Uttar Pradesh

कन्नौज: डीआईजी ने किया जेटीसी केंद्रों के निरीक्षण

कन्नौज: डीआईजी ने किया जेटीसी केंद्रों के निरीक्षण

कन्नौज, 18 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा जनपद में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु चल रहे जे0टी0सी0 सेंटरों का निरीक्षण किया गया।

आज पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर द्वारा पुलिस लाइन कन्नौज में गार्द की सलामी लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु चल रहे जे0टी0सी0 सेंटरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में चल रहे महिला रिक्रूट आरक्षियों के जे0टी0सी0 प्रशिक्षण सेन्टर एवं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक जसोदा थाना गुरसहायगंज में पुरूष रिक्रुट आरक्षियों के जे0टी0सी0 प्रशिक्षण सेन्टर का निरीक्षण किया गया एवं रिक्रूट आरक्षियों के व्यवस्थापन तथा ट्रेनिंग की व्यवस्थाओं जैसे मैस, बैरक, स्नानघर, कक्षाओं आदि का जायजा लेते हुए शारीरिक प्रशिक्षण एवं तकनीकी प्रशिक्षण पद्धतियों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया एवं व्यवस्थाओं को मानक अनरूप पूर्ण करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इसके साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। दोनों ट्रेनिंग सेन्टरों पर रिक्रूट आरक्षियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण के साथ कानून और पुलिस की बुनियादी प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनको पुलिस के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन कुलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सुखपाल सिंह, प्रभारी आरटीसी आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top